कोंच-उरई । आने बाले विधानसभा चुनावों को लेकर अति संवेदनशील बूथों का आज एसडीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ नवीन कुमार नायक तथा तहसीलदार भूपाल सिंह ने दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस द्वारा बताई गई सूचना कि पिछले चुनावों में दबंगों ने कुछ लोगों को वोट डालने से रोका था, की तस्दीक ग्रामीणों द्वारा नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने इन सूचनाओं को बिल्कुल निराधार बताया, यहां तक कि जिन लोगों को रोके जाने की बात कही गई थी उन लोगों ने भी इस बात से इंकार कर दिया कि उन्हें दबंगई के बल पर मताधिकार से रोका गया था।

कोंच तहसील के माधौगढ आंशिक विधानसभा क्षेत्र में लगने बाले क्षेत्र के गांव दिरावटी, पचीपुरा कलां और भेंड़ का रविवार को एसडीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ नवीन कुमार नायक तथा तहसीलदार भूपाल सिंह ने अपने अमले के साथ दौरा कर बूथों की स्थिति जांची जिसमें भेंड़ में बूथ की चहारदीवारी ढही पाई गई जिसके निर्माण के निर्देश दिये गये। पचीपुरा कलां में बूथ के पास स्थित बिजली का पोल जर्जर हालत में पाया गया और इससे भबिष्य में हादसे की आशंका को देखते हुये एसडीएम ने एसडीओ विद्युत कौशलेन्द्र सिंह को इसे बदलवाने के निर्देश दिये। तीनों गांवों में अधिकारियों ने चौपालें भी लगाईं और आदर्श चुनाव आचार संहिता का पाठ पझाते हुये इसका पालन करने की अपेक्षा ग्रामीणों से जताई। सीओ नवीन कुमार नायक ने बूथों के अति संवेदनशील होने के पीछे के कारणों को जब गिनाया। दिरावटी में उन्होंने कुछ नाम लेते हुये बताया कि उनके पास ऐसी सूचना है कि पिछले चुनावों में गौरीशंकर पुत्र कुन्नू, मुन्ना नट पुत्र खबरदार तथा मानसिंह पुत्र रामलाल अहिरवार के बारे में बताया गया है कि उन्हें वोट डालने से रोका गया था। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। खुद गौरीशंकर ने कहा कि उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, सूचना गलत है। यही हाल पचीपुरा के प्रेमनारायण पुत्र देवीदास और भेंड़ के मोहन बरार पुत्र शिवदयाल, उमा पुत्री चंद्रशेखर व गोपाल पुत्र चंद्रशेखर को लेकर बताई गई सूचनाओं का हुआ। वहां भी इन सूचनाओं की पुष्टिï नहीं हुई, ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस गांव में आकर किसी के घर में बैठ कर सारी सूचनायें बना लेते हैं। अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि महिलाओं को मतदान के लिये ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना होगा तभी वे घरों से निकल कर बूथों तक पहुंचेंगीं और मतदान प्रतिशत बढ सकता है। वोट देना हर वयस्क मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी है।






Leave a comment