उरई। शहर के मौहल्ला तिलक नगर डड़वा में शनिवार की रात घर में घुसे चोरों ने अन्दर का दरवाजा तोड़कर सारे बक्से उठा लिए जिनमें गहने और नकदी रखे हुए थे। बाद में छत पर जाकर उन्होंने बक्से तोड़े और सारा सामान उनमें से निकालकर चंपत हो गए।

उक्त मौहल्ले में लाइट डेकोरेशन का काम करने वाले विनोद कुशवाहा का मकान है। भीषण सर्दी की बजह से रात में वे रजाई में दुबके सोए हुए थे, इसी दौरान उनके मकान के अन्दर घुसे चोर दरवाजा तोड़कर अन्दर के कमरे में आ गए। जहां रखे चारों बक्से उठाकर वे छत पर ले गए। छत पर उन्होंने बक्से तोड़कर 15000 रुपए की नकदी व सोने चांदी के जेवरात निकाल लिए और टूटे बक्से छोड़कर रफूचक्कर हो गए।
सुबह आंख खुलने पर विनोद को चोरी का पता चला तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका।






Leave a comment