झांसी -मोंठ क्षेत्र में समथर तिराहा पर एस एस आई गगन गौड़ तथा एस आई सुनील कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि शाहजहांपुर बस स्टैंड पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है।

पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा।लेकिन उसे दबोच लियागया । पकड़े गये 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपना नाम रघुबीर ढीमर पुत्र रतीराम ढीमर नि0 ग्राम अमरा वताया। पुलिस ने उसके पास से तीन पेटियां बरामद की जिसके अन्दर से शराब के क्वार्टर निकले जिस पर बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की एसोसिएटेड एल्कोहल एण्ड विरेबेरियेर का मार्का लगा था।जब एस एस आई ने उससे कड़ाई से पूंछतांछ की तो आरोपी ने वताया कि उसका मकसद धीरे-धीरे करके देशी शराब की एक खेप एकत्रित करना था जिसका प्रयोग वह आने वाले आगामी चुनाव में करता । पुलिने स पकड़े गये आरोपी को आबकारी अधिनियमकी दफा 60 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।






Leave a comment