16orai02 16orai03उरई। बुंदेलखंड बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट के तीन दिवसीय आयोजन का समापन रविवार की शाम इंदिरा स्टेडियम में फाइनल मैच के बाद धूमधाम से हुआ। इस आयोजन में बुंदेलखंड के सभी जिलों के बैडमिंटन खिलाड़ी मुकाबले के लिए शामिल हुए। जिसकी वजह से तीनों दिन माहौल रोमांचक रहा।
समापन समारोह में जिलाधिकारी संदीप कौर ने विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। पुरुष सिंगल में निशीथ झांसी ने विक्रम बांदा को हराया। पुरुष डबल में बांदा के विक्रम और प्रदीप की जोड़ी ने पलक और डाॅ. राजीव सिंह की जोड़ी को पराजित किया। महिला सिंगल में डाॅ. पूजा सिंह ने अव्वल रहकर मेडिकल काॅलेज उरई का मान बढ़ाया।
महिला डबल्स में डाॅ. पूजा सिंह और मनीषा शर्मा की जोड़ी ने सुनीता और वर्षा की जोड़ी को शिकस्त दी। मिक्स डबल के फाइनल में डाॅ. पूजा सिंह और डाॅ. अभय सिंह ने बड़ी आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। बालक वर्ग में सूर्य प्रताप विजेता और पवन उपविजेता रहा जबकि बालिका वर्ग में अध्या अमित शर्मा ने विद्या को पराजित किया।
बैडमिंटन खिलाड़ी समिति ने आयोजन को सफल बनाने के लिए डीएम संदीप कौर और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णमोहन का आभार उनके सहयोग के लिए जताया। सुग्रीव पांडेय, संजय सिंह, नीरज जायसवाल, प्रभात तिवारी, अनिल दिवाकर और डाॅ. कुमारेंद्र सिंह सेंगर तीनों दिन सभी मैचों में उपस्थित रहे। जितेंद्र त्रिपाठी और सुनील राजपूत ने पूरे टूर्नामेंट का प्रबंधन किया।

Leave a comment

Recent posts