16orai07उरई। समाजवादी पार्टी का नाम और निशान छापकर हाइवे पर सीनाजोरी करने वाले ट्रकों के दिन चुनावी आचार संहिता हो जाने से लद गये हैं। सोमवार को कालपी में पुलिस ने ऐसे एक ट्रक को पकड़ कर सीज कर दिया और चालक को जेल भेज दिया।
खबर के अनुसार कालपी के प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एसएसआई रामराजा शुक्ला, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह और बृजेंद्र सिंह के साथ वाहन चैकिंग में जुटे थे तभी कानपुर की तरफ से आते हुए ट्रक यूपी 92 टी 6306 पर पुलिस टीम की निगाह पड़ी। इस ट्रक में समाजवादी पार्टी लिखा हुआ था और साइकिल चुनाव चिन्ह भी बना था। पुलिस ने आचार संहिता के उलंघन में फौरन ट्रक को रोक लिया। ट्रक को आईपीसी और एमबीएक्ट की धारा 207 के तहत सीज करने के साथ वाहन चालक संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से हाइवे से गुजरने वाले ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया।

Leave a comment

Recent posts