16orai04उरई। झांसी में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो रहे नामांकन में निवर्तमान एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को प्रदेश भर के शिक्षक नेताओं के हुजूम के साथ बिग शो करते हुए अपना पर्चा दाखिल किया।
गौरतलब है कि झांसी इलाहाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विगत चुनावों से माध्यमिक शिक्षक संघ का अखंड कब्जा है। निवर्तमान एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी के आज हुए नामांकन में रहे माहौल से यह आभास मिला कि इस बार भी माध्यमिक शिक्षक संघ के किले को कोई चुनौती नही मिलने वाली। त्रिपाठी और उनका पूरा खेमा जिस तरह से आश्वस्त दिखाई दिया, उसके मददेनजर उनके आत्मविश्वास में लोग यही इबारत पढ़ रहे थे कि जैसे वे आसानी से फिर चुनाव जीत लेने वाले हैं।
इस अवसर पर मौजूद माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डाॅ. राकेश निरंजन और जिले के प्रमुख नेता रामजी गुर्जर ने कहा कि इसमें संदेह क्या है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि चुनाव केवल औपचारिकता है। शिक्षकों में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रति विश्वास को न कोई हिला पाया है और न हिला पायेगा।

Leave a comment

Recent posts