murder-7

कोंच-उरई । यहां धनुताल स्थित काली मंदिर के पीछे से निकली जालौन शाख में एक अज्ञात अधेड़ का क्षत विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया है। किसी ने यूपी 100 को नहर की झाडिय़ों में शव के फंसे होने की सूचना दी थी। शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है, फोटो के आधार पर पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी है।
आज सुबह किसी से यूपी 100 को सूचना मिली कि काली मंदिर के पीछे से निकली जालौन शाख नहर में किसी व्यक्ति की लाश झाडिय़ों में फंसी है। यूपी 100 ने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना देते हुये खुद भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाली से दरोगा जयवीर सिंह व संजीव यादव के अलावा सीओ नवीन कुमार नायक भी मौके पर पहुंच गये थे। वहां उन्होंने लगभग 45 बर्षीय अधेड़ की लाश देखी और उसे पानी से बाहर निकलवाया। लाश किसी अज्ञात अधेड़ की होने के कारण पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने का काफी प्रयास कराया लेकिन फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। शव देखने पर प्रतीत हो रहा था जैसे किसी ने उसकी हत्या कर पानी में बहा दिया हो। युवक के शरीर पर हालांकि चोटों के निशान प्रथम दृष्टï्या नहीं दिखाई दिये लेकिन उसकी जीभ जरूर मुंह से बाहर निकली हुई थी जिसे देखते हुये आशंका व्यक्त की जा रही है कि शायद गला घोंट कर उसकी हत्या की गई हो सकती है। लाश इतनी क्षत विक्षत थी कि उसे पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। समझा जा रहा है कि लाश कम से कम एक हफ्ते पुरानी है और कहीं से बहती हुई कोतवाली इलाके में आ गई होगी। सीओ नायक का कहना है कि शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है, मृत्यु का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा।

Leave a comment

Recent posts