0 जिला प्रशासन के निर्देश पर कमला नेहरू स्कूल में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
0 रंगोली में वंदना फस्र्ट, पूजा सेकंड और आरती रही थर्ड
कोंच-उरई। वोट प्रतिशत बढाने के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर वोटरों को अधिकाधिक मतदान करने और अपना वोट लोभ लालच में आकर नहीं देकर अच्छे प्रत्याशियों के पक्ष में करने के लिये प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका द्वारा संचालित कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूली छात्राओं ने रंगोलियां बना कर वोटरों को जागरूक करने का अपना मंतव्य स्पष्ट किया। रंगोली प्रतियोगिता में वंदना प्रथम, पूजा द्वितीय तथा आरती तृतीय रहीं।
जिला निर्वाचन अधिकारीध् जिलाधिकारी संदीप कौर के आदेश और तहसीलदार भूपाल सिंह के निर्देश पर कोंच तहसील क्षेत्र में स्कूलों के माध्यम से चलाये जाने वाले मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दिये गये विषय पर स्कूली छात्राओं ने सुंदर रंगोलियां बनाईं। प्रधानाचार्या मिथलेश नगाइच की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में वंदना, पूजा, शिवानी, आरती, रागिनी, कृपा, नंदिनी सहित तमाम छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इन छात्राओं ने अपनी अपनी मेधा का उम्दा प्रदर्शन करते हुये शानदार रंगोलियां सजाईं। निर्णायक मंडल ने इन रंगोलियों को परख कर बारहवीं कक्षा की छात्रा वंदना को प्रथम, ग्यारहवीं की छात्रा पूजा को द्वितीय तथा ग्यारहवीं की ही छात्रा आरती को तृतीय स्थान प्रदान किया। इस दौरान कुंती निरंजन, रत्ना अवस्थी, रश्मि पाठक, दीपिका झा, नेहा अग्रवाल, कमलेश नगाइच आदि मौजूद रहे।






Leave a comment