0 चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा की जारी है कार्यवाही का सिलसिला
कोंच-उरई। 2017 के विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने की प्राथमिकता ओढ़े कोतवाली पुलिस अराजक तत्वों, हिस्ट्रीशीटरों और गुंडों के अलावा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे लोगों जिनसे चुनाव में व्यवधान उत्पन्न होने का खतरा है, के खिलाफ समुचित कार्यवाहियों का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक साढे ग्यारह सौ लोगों को पाबंद किया जा चुका है जबकि सैकड़ा भर के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट तथा 42 के विरुद्घ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी का कहना है कि वह ऐसे किसी भी व्यक्ति को कतई रियायत देने के मूड में नहीं हैं जो चुनाव को किसी भी तरह से प्रभावित कर सकते हैं। उनका सबसे ज्यादा फोकस लाईसेंस धारकों के शस्त्र जमा कराने पर भी है।
हालांकि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर ऐसी कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है जिसे लेकर पुलिस या प्रशासन के सामने कोई खास कदम उठाने की जरूरत हो लेकिन कब क्या हो जाये की स्थिति से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, सो प्रशासन और पुलिस कोई रियायत देने के मूड में बिल्कुल नहीं है। एक तरफ जहां एसडीएम मोईन उल इस्लाम, तहसीलदार भूपाल सिंह और सीओ नवीन कुमार नायक लगातार गांवों का भ्रमण कर वहां लोगों से बातचीत कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी भी लगातार निरोधात्मक कार्यवाहियां कर चुनाव को साफ सुथरा बनाने के प्रयास में हैं। बुधवार तक की जानकारी में कोतवाली पुलिस ने 1150 लोगों के विरुद्घ निरोधात्मक कार्यवाही कर दी है तो वहीं सैकड़ा भर लोग 110 मिनी गुंडा एक्ट की जद में आये हैं। 42 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है तथा इलाके के हिस्ट्री शीटरों पर भी कार्यवाही का डंडा चल रहा है। कुल 55 हिस्ट्री शीटरों में 25 लोगों की लोकेशन तो पुलिस के पास है जो मौजूद हैं लेकिन 16 का कोई अता पता नहीं है, 9 की मौत हो चुकी है और 5 जेल की सलाखों के पीछे हैं। कोतवाली क्षेत्र में कुल 1356 शस्त्र लाईसेंस धारक हैं जिसमें अब तक 7 सैकड़ा जमा हो चुके हैं। कोतवाली क्षेत्र में 65 गांव लगते हैं जिनमें 61 पोलिंग स्टेशन और 101 पोलिंग बूथ हैं। कोतवाली क्षेत्र के उरई विधानसभा आंशिक में कोतवाली के केवल तीन गांव चांदनी, चंदुर्रा व बसोव ही हैं। माधौगढ आंशिक विधानसभा क्षेत्र के तीन गांव पचीपुरा, दिरावटी व भेंड़ बल्नरेबुल बूथों से लैस हैं जहां अधिकारी दौरा कर चुके हैं और ग्रामीणों को भयमुक्त मतदान करने के लिये आश्वस्त कर चुके हैं।






Leave a comment