उरई-। बार संघ के चुनाव परिणाम देर शाम घोषित कर दिये गए ।अध्यक्ष पद पर भूपेन्द्र वैद ने रत्न दीप तिवारी को हराया ।महामंत्री पद पर अजय कुमार पांडे निर्वाचित हुए ,उन्होने महेंद्र विक्रम सिंह को हराया ।कोषाध्यक्ष पद पर संतराम अहिरवार जीते . उनके मुकाबिल शिव शंकर त्रिपाठी और सच्चिदानंद श्रीवास्तव थे ।कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर इंद्रजीत सिंह जीते जिन्होने अनंत और बृजेन्द्र को हराया ।






Leave a comment