0 कोंच ब्लॉक के कई गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद किया अधिकारियों ने
konch3कोंच-उरई। चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये कमर कस चुके अधिकारियों का ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरा जारी है। ब्लॉक कोंच के कई गांवों का भ्रमण कर अधिकारियों ने जहां बूथों और खासतौर पर बल्नरेबुल बूथों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से गांवों की स्थितियों के बारे में पूछा। चैपालें लगा कर उन्होंने ग्रामीणों को मतदान अवश्य करने और मतदान प्रतिशत बढाने के लिये कहा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई प्रत्याशी पसंद नहीं है तो नोटा का विकल्प खुला है, लेकिन बूथ तक अवश्य ही वोट डालने जायें।
विधानसभा निर्वाचन-2017 के दृष्टिगत एसडीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ नवीन कुमार नायक व तहसीलदार कोंच भूपाल सिंह ने कोंच ब्लॉक क्षेत्र में भ्रमण कर बूथों तथा बल्नरेबुल बूथों का निरीक्षण किया और चुनाव आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया। ग्राम जुझारपुरा में बूथ का निरीक्षण कर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों की मीटिंग में आचार संहिता एवं मतदाता जागरूकता के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। ग्राम चमरौआ बुजुर्ग के विद्यालय में भी बूथ देखने के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्हें आचार संहिता के पालन में उनकी भूमिका समझाई और मतदाता जागरूकता में उनकी सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। ग्राम पचीपुरी व असूपुरा के मतदेय स्थलों के निरीक्षण एवं जागरूकता चैपालों के समय ग्राम ग्रामीणों नोटा के प्रयोग के बाबत धैर्यपूर्वक समझाया गया कि यदि कोई प्रत्याशी पसंद नहीं है तो निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम में किये गये नोटा के प्रावधान का प्रयोग कर सकते हैं। ग्रामीणों को अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित नहीं होना है, जो स्वस्थ लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है। मतदान में सक्रिय सहभागिता के द्वारा विरोध की मुखर अभिव्यक्ति के विषय में उन्हें अवगत कराया गया। ग्राम खाबरी में ग्रामीणोंकी चैपाल में आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुए मतदाता जागरूकता के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। सभी बैठकों में निर्भीक, निष्पक्ष व प्रलोभन रहित मतदान करने, मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, नव मतदाताओं एवं महिलाओं को मतदान हेतु प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने नदीगांव ब्लॉक के जगनपुरा व महेशपुरा गांवों का भी भ्रमण किया।

Leave a comment

Recent posts