उरई। कोतवाली पुलिस ने तीन कुख्यात लुटेरों को डीवीसी चैराहे पर चैकिंग के दौरान दबोच लिया। लुटेरों ने पुलिस द्वारा रोके जाने पर फायरिंग भी की लेकिन डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने विचलित हुए बिना उन्हें खदेड़ लिया। इस कार्रवाई पर एसपी ने पुलिस कर्मियों को पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार घोषित किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि गत् शाम डीवी काॅलेज चैराहे पर उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह और रामकुमार सिंह हमराह सिपाहियों के साथ वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अपाचे मोटर साइकिल संख्या यूपी 74 आर 9019 पर सवार तीन संदिग्ध लोग वहां से गुजरे जिन्होंने पुलिस के रोके जाने पर फायर झोंक दिया। लेकिन पुलिस ने भी जबावी रायफलें तानकर उन्हें काबू में कर लिया।
गिरफ्तार लुटेरों में अतुल निवासी लगना चिंता थाना अछल्दा जिला औरैया, लाखन निवासी रनियां डेरा थाना भोगिनीपुर जनपद कानपुर देहात और रूप सिंह निवासी सिकंदरपुरा नई बस्ती, कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर। इनके कब्जे से तीन 315 बोर के देशी तमंचे व कारतूस के साथ-साथ लूट की 5200 रुपये रकम बरामद हुई। एडीशनल एसपी के अनुसार पूंछतांछ में इन लोगों ने थाना कुठौंद क्षेत्र में बावली तौलकपुरा रोड पर गत् वर्ष 12 दिसंबर को हुई 10 हजार रुपये और मोबाइल की लूट में अपना हाथ स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपी इसके पहले भी लूट की वारदातों में जेल जा चुके हैं।






Leave a comment