कालपी-उरई – 17 जनवरी। कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि कालपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 91 मतदान केंद्र है। मतदान में गड़बड़ी करने या मतदाताओं में भय पैदा करने में कोई व्यक्ति लिप्त न हो पाये इसके मद्दे नज़र रख 82 संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया गया है ।इन्ही चिन्हित लोगों के खिलाफ धारा 10 गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि धाराओ में कार्यवाही की जायेगी ताकि संदिग्ध प्रकार के व्यक्ति कोई अपराध न कर सके।उन्होंने बताया कि अबतक 629 पंजीकृत लाइसेंस में 550 शस्त्रो को जमा कराया जा चुका है। 1614 लोगो के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। जिसमे 1090 लोगों को 1-1 लाख रूपए से 1 वर्ष के लिए पाबंद किया गया है।ग्रामस्तर तक संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है






Leave a comment