0 एसआरपी इंटर कॉलेज में हुई कई स्कूलों के बच्चों की प्रतियोगिता
0 27 तक चलेंगे कार्यक्रम, बताया जायेगा मतदान का महत्व
konch1 konch2कोंच-उरई। विधानसभा चुनाव के लिये जारी उल्टी गिनती के बीच निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारीध् जिलाधिकारी संदीप कौर के निर्देशों पर मतदान के लिये वोटरों को जागरूक करने हेतु नाना प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत गुरुवार को नगर के एसआरपी इंटर कॉलेज में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कमोवेश आधा दर्जन स्कूलों के आधा सैकड़ा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर एक से बढ कर एक स्लोगन अपनी तूलिका से ड्राईंग पेपर पर उकेरे। इस मौके पर तहसीलदार भूपाल सिंह ने कहा कि मतदान हर वयस्क मतदाता का संवैधानिक अधिकार है और हर वोटर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य ही करना चाहिये तभी भारतीय लोकतंत्र को पुष्ट किया जा सकता है।
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत तहसीलदार भूपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य और प्रतियोगिताओं के लिये जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी ब्रजबल्लभसिंह सेंगर की मौजूदगी में एसआरपी इंटर कॉलेज में स्लोगन प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में होम स्कूल के अलावा कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज, सेठ विन्द्रावन इंटर कॉलेज, नाथूराम बालिका इंटर कॉलेज आदि से कमोवेश आधा सैकड़ा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र छात्राओं ने सुझाये गये विषय पर एक से बढ कर एक उम्दा स्लोगन अपनी तूलिका से ड्राईंग पेपर पर बनाये और वाहवाही पाई। प्रतियोगिता प्रभारी सेंगर ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिये इस तरह के कार्यक्रम 27 जनवरी तक लगातार चलते रहेंगे। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने बाले बच्चों का उत्साहवर्द्धन करने के लिये बाद में उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा। तहसीलदार ने बताया कि इन स्लोगनों से आम मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करना और वोटिंग प्रतिशत बढाना है ताकि सही प्रत्याशी चुन कर जनता का प्रतिनिधित्व कर सकें। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा जो एसआरपी इंटर कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर तहसील के समीप स्थित सरोजिनी नायडू पार्क में समाप्त होगी। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अवनीश लोहिया, अनुपम शर्मा, रहीस अहमद, कमलेश निरंजन, संगीतादेवी, ज्ञानकुंवर, सोनम, शिवानी आदि मौजूद रहे।

Leave a comment