0 हाल बेहाल है जमरोही खुर्द प्राइमरी स्कूल का
0 68 में केवल 9 छात्र ही मौजूद मिले, एमडीएम में भी घपला
konch3कोंच-उरई। जमरोही खुर्द प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है, न ही शिक्षक हैं और न शिक्षार्थी। सब कुछ केवल खानापूरी में चल रहा है। मजेदार तो यह है कि बच्चे तो प्रार्थना जानते ही नहीं हैं, गुरुजी भी नहीं जानते कि प्रार्थना क्या होती है। दोपहर का भोजन बच्चों के लिये चंदा मामा दूर के है। 68 पंजीकृत विद्यार्थियों में मात्र 9 उपस्थित मिले। यह स्थिति देखी एसडीएम और तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान जिसकी रिपोर्ट बना कर डीएम को भेजी जा रही है।
शुक्रवार को एसडीएम मोईन उल इस्लाम व तहसीलदार भूपाल सिंह ने ग्रामीण भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्कूल जमरोही खुर्द का औचक निरीक्षण किया तो वहां उन्हें कुछ भी ठीक ठाक नहीं मिला, सब कुछ अस्त व्यस्त देख भड़के अधिकारियों ने सारी रिपोर्ट बना कर डीएम को भेजी है। एसडीएम के मुताबिक 1.30 बजे तक हाजिरी ही नहीं लगी थी। 68 पंजीकृत बच्चों में मात्र 9 की उपस्थिति काफी चिंताजनक और सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करने बाली मानी गई। कक्षा 5 के भी मात्र 3 छात्र नीरज, पूनम व अंजलि उपस्थित थे। वह भी हिंदी की पुस्तक कलरव का पहला पाठ पंच परमेश्वर पढ़ नहीं सके। साधारण गुणा भाग तक ये बच्चे नहीं जानते हैं। अंग्रेजी की पुस्तक रेनवो का पहला पाठ लैट्स इंट्रोड्यूस अवरसैल्व्स को भी इन बच्चों को नहीं पढना आता, यानी ज्ञान के मामले में शून्य मिले बच्चे। आश्चर्यजनक यह है कि प्रार्थना न तो छात्रों को ही आती है और न अध्यापक को। 10 बजे विद्यालय खुला और 2 बजे छुट्टी की घंटी बज गई। मिड डे मील में फर्जी हाजिरी लगाकर गोलमाल की भी शिकायत एसडीएम को मिली। सहायक अध्यापिका सुचेता यादव अनुपस्थित मिलीं, उनके एवजी में कु. साधना पुत्री आशाराम यादव को 2000 रुपये पर रखा है जो मौके पर पढाते हुए मिलीं। मामला प्रधानाध्यापक रामजी यादव के संज्ञान में है, एसडीएम के मुताबिक इस समूचे घालमेल में उनकी भी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बूथों में मिली छोटी मोटी खामियां
konch4कोंच-उरई। चुनावी भ्रमण पर शुक्रवार को निकले अधिकारियों एसडीएम मोईन उल इस्लाम और तहसीलदार भूपाल सिंह का सरकारी अमला हाईवे के उस तरफ के गांवों छिरावली, भरसूंड़ा, जमरोही खुर्द, धमसेनी आदि में बूथों के निरीक्षण के लिये पहुंचा। इस दौरान उन्होंने चैपालें भी लगाईं और ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को बूथों पर छोटी मोटी खामियां मिलीं जिन्हें दूर करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये गये। चैपालों में इन गांवों के लोगों से बिना किसी डर भय के वोट हर कीमत पर डालने का आह्वान किया।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts