उरई। निर्वाचन आयोग के निर्देशों की आड़ में पुलिस छात्रों तक के जीवन से खिलवाड़ करने से नही चूंक रही। वरिष्ठ पुलिस अफसरों और जिलाधिकारी ने चुनाव को देखते हुए एतिहाती कार्रवाइयों में मातहतों को पूरी संवेदनशीलता दिखाने के लिए कहा था। लेकिन उनकी सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।
जिलाधिकारी संदीप कौर और पुलिस अधीक्षक डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने पुलिस के मातहतों को ब्रीफिंग में स्पष्ट निर्देश दिये थे कि मृतकों, उम्र दराज लोगों और छात्रों को किसी के कहने से पाबंद कराने की कार्रवाई के अंतर्गत न लिया जाये लेकिन पुलिस कर्मी अपनी हरकतों से बाज नही आये।
गांवों में प्रधान या अपने दलालों से पूंछकर सूची तैयार करने की आदत न छोड़ पा रहे पुलिस कर्मी अपने डीएम, एसपी की लुटिया डुबोने पर आमादा हैं। उरई कोतवाली क्षेत्र में ग्राम राहिया में अपने किसी चहेते के कहने से पुलिस ने पंकज शुक्ला पुत्र श्री दिनेश शुक्ला को मुचलके से पाबंद होने का नोटिस भिजवा दिया। पंकज सीधा-सादा छात्र है जो दिल्ली में पढ़ता रहा था। बैंक से एजूकेशन लोन न मिल पाने की वजह से उसे घर लौटना पड़ा। यहां वह परिवार का हाथ बंटाने के लिए नौकरी जुटाने की मेहनत कर रहा है। जिसके क्रम में उसका पूरा दिन एसएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में निकल जाता है। लेकिन फैक्ट्री एरिया के दरोगा जी ने यह जानकारी करने की कोई जरूरत नही समझी और किसी के कहने पर उसे भी नोटिस भिजवा दिया। छात्र होने से उसे दुनिया दारी का कोई अनुभव नही है। जिसके चलते पंकज नोटिस मिलने के बाद इतना घबरा गया कि घरवाले उसका उपचार करा रहे हैं। पूंछने पर उसने बताया कि पुलिस किसी के कहने से उसका भविष्य बर्बाद करने पर उतारू है। इस कार्रवाई से उसका आपराधिक रिकार्ड बन जायेगा तो उसे कोई नौकरी नही मिलेगी।
ऐसी ही कुछ हालत रामपुरा के अंकुर दीक्षित की भी है। वह पढ़ाई के लिए भोपाल में रह रहा है फिर भी उसके नाम का नोटिस पहुंच गया।
घरवाले इस अंदेशे से घबरा रहे हैं कि नाजुक मानसिकता के चलते नोटिस की जानकारी से वह कही कुछ कर न बैठे। इन मामलों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटानें की बात तय कर ली है। डीएम और एसपी से भी गुहार लगाई गई है कि वे अपने मानवीय दृष्टिकोण के अनुरूप छात्रों को पाबंद कराने के मातहतों के उत्साह पर लगाम लगाये तांकि नई पीढ़ी में पैदा हो रहे अनावश्यक भय को रोका जा सके।






Leave a comment