कोंच-उरई। जब से खाद्य सुरक्षा कानून लागू हुआ है तभी से राशन प्रणाली बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है। अधिकांश जगह से ऐसी सैकड़ों शिकायतें प्रशासन को मिल रहीं हैं कि कोटेदार गरीबों के हिस्से का राशन उन्हें नहीं देकर उदरस्थ करने में लगे हैं। अधिकारी भी पीड़ितों की कोई मदद तकनीकी कारणों से नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज ग्राम कुरचैली का आया है जिसमें गांव के दर्जनों लोगों ने कोटेदार की शिकायत एसडीएम से की है।
रमाकांत, स्वामीशरण, आत्माराम, रामकिशोर, संजीवकुमार, अवधविहारी, शिवशंकर, गुलाबसिंह, हरभजन जाटव, अनूपकुमार, छोटे कुशवाहा, अरुणकुमार, सुरेशकुमार, नरेश, अरविंद, कढोरे आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने एसडीएम मोईन उल इस्लाम को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि मौजूदा में उनके गांव का कोटा ग्राम अर्जुनपुरा के कोटेदार बद्रीप्रसाद के यहां संबद्घ है और उक्त कोटेदार कुरचैली के लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध नहीं करा कर खुद ही हजम कर रहा है। गांव अर्जुनपुरा उनके गांव से दो किमी दूर है। ग्रामवासियों की शिकायत है कोटेदार ने न तो दिसंबर और न ही जनवरी माह का राशन बांटा है। इतनी दूर गांव बाले जब राशन लेने पहुंचे तो कोटेदार ने सामान देने से साफ इंकार कर दिया, यह भी कहा कि जो करते बने सो कर लेना। यानी चोरी और ऊपर से सीनाजोरी बाली कहावत चरितार्थ करने में लगा है कोटेदार। ग्रामीणों ने एसडीएम से मांग की है कि उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराने की माकूल व्यवस्था बनाई जाये और कोटा गांव में आवंटित किया जाये।






Leave a comment