0 ग्राम नरी में रामलीला का शुभारंभ
कोंच-उरई। समीपस्थ ग्राम नरी में रामलीला का शुभारंभ हुआ, कमेटी के अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, उपाध्यक्ष फूलसिंह परिहार, कोषाध्यक्ष अरविंद ठाकुर समेत समूची कमेटी के लोगों ने अतिथियों भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री नागेन्द्र गुप्ता एवं वरिष्ठ पार्टी नेता गौरीशंकर वर्मा आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अतिथियों ने फीता काट कर रामलीला का उद्घाटन किया।
क्षेत्रीय मंत्री भाजपा नागेन्द्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि राम भारतीय समाज के ही नहीं बल्कि समूची मानव जाति के लिये एक आदर्श हैं, उन्होंने मानव मात्र को संदेश दिया कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य और संयम से रहते हुये अपने अभीष्ट को प्राप्त किया जा सकता है। बरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर वर्मा ने भी राम को भारतीय संस्कृति का संवाहक बताते हुये कहा कि उन्होंने राजसी सुख त्याग कर वनवास का आलिंगन सिर्फ इस लिये किया ताकि दबे कुचलों को संबल प्रदान कर उन्हें मुख्य धारा में लाया जा सके। उन्होंने एक कुशल संगठक के तौर पर छोटे छोटे समूहों और उपेक्षित तिरस्कृत जनजातियों को एक सूत्र में पिरो कर उन्हें मजबूत किया और भ्रष्टाचार अनाचार को समाप्त करने का काम किया।






Leave a comment