मोंठ(झाँसी)-समीपस्थ ग्राम पुलगहना के पास मां बेटे जानवर आ जाने से गिरकर घायल हो गये।बताया जा रहा है कि थाना चिरगाँव देहात निवासी कुन्ती पत्नी भूपेन्द्र सिंह उम्र35 तथा उसका पुत्र सुमित उम्र-17 ग्राम पुलगहना से चिरगाँव जा रहे थे। शाम 4 बजे के आसपास जैसे ही वह गाँव से निकले तभी अचानक जानवर के आ जाने से दोनों गिरकर घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया।






Leave a comment