0 आफीसर कालेानी में वारदात होने से पुलिस में हरकत में
0 शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
उरई। शुक्रवार को शहर के आफीसर कालेानी में बदमाशों ने दिनदहाड़े सरकारी आवास में घुसकर किशोरी को बंधक बना लिया और लाखों रुपए का डाका डाल लिया। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कलेक्ट्रेट की नजारत में तैनात ममता देवी आफीसर कालेानी स्थित 28 नंबर कालोनी में रहती हैं। शुक्रवार को दिन में वह ड्यूटी पर थी और घर पर उनकी 11 वर्षीय बेटी अनुष्का अकेली थी तभी मौका पाकर तीन-चार बदमाश उनके घर में घुस गए और अनुष्का को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखा लाखों रुपए का जेवर, नकदी व अन्य सामान पार कर दिया। वारदात के बाद किसी तरह किशोरी ने इसकी सूचना अपनी मां को फोन पर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। दिनदहाड़े सरकारी आवासीय कालोनी में लाखों रुपए के डाके की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे दी है। इस वारदात के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खडे होने लगे हैं।






Leave a comment