0 लिड़उपुर लिटावली के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र
उरई। राशन वितरण में गड़बड़ी व घटतौली के आरोप लगाकर माधौगढ़ ब्लाक के ग्राम लिड़उपुर लिटावली के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर उन्होंने डीएम को संबोधित शिकायती पत्र सौंपा जिसमें कोटेदार द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायती पत्र देने आए गांव निवासी श्याम पाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, राजपाल सिंह, महेंद्र सिंह, संतोष सिंह, राजू सिंह, लोकेेंद्र, सुंदर सिंह, जयपाल, उमेश, पवन कुमार, विनोद राठौर, प्रदीप कुमार चौधरी, देवेंद्र सिंह, किशुन, भानुप्रताप सिंह, सोनू द्विवेदी, रामबाबू द्विवेदी, जगजीवन दोहरे, रामपाल वर्मा, सीताराम वर्मा आदि ने बताया कि उन्हें 28 सितंबर से जो राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं उन पर कोटेदार राशन सामग्री नहीं दे रहा है। कोटेदार द्वारा करीब चार माह का राशन खुले बाजार में बेच दिया गया है जिससे जरूरतमंद राशन कार्ड धारकों को उनका हक नहीं मिल सका है। कोटेदार द्वारा कहा जा रहा है कि मार्च से राशन दिया जाएगा। इसके अलावा केरोसिन भी दो माह में एक बार दिया जा रहा है जबकि गरीबों के हक का केरोसिन ब्लैक में माफियाओं को बेच रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका कोटा निरस्त किया जाए।






Leave a comment