उरई। सर्विलांस टीम की सतर्कता से चोरी दर चोरी में जुटे गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है। आधा दर्जन लोग इस सिलसिले में गिरफ्तार किये गये हैं जिन्होंने कई वारदातें कबूली हैं। गिरफ्तारी के पहले इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग भी की लेकिन दिलेरी का परिचय देते हुए पुलिस ने इनको काबू में कर लिया। इनके कब्जे से तीन 315 बोर के तमंचे, 20 हजार रुपये के सिक्के, सोने-चांदी के जेवरात और दो लैपटाॅप बरामद किये गये हैं। गिरफ्तारी के समय इनके तीन साथी मुठभेड़ के दौरान भाग जाने में सफल रहे।
एसपी के निर्देशों को देखते हुए सर्विलांस टीम उक्त गिरोह के खिलाफ कई दिनों से सुरागरशी कर रही थी। शुक्रवार को भोर में इनकी मौजूदगी का पता चला तो सदर कोतवाली के उपनिरीक्षक विनय कुमार साहू, बृजेश यादव और सर्विंलांस टीम के कुलभूषण यादव, शोएब आलम, जगदीश चंद्र व गौरव बाजपेई ने इनको घेर लिया। जहां पहले तो पुलिस टीम को फायरिंग का सामना करना पड़ा लेकिन जब पुलिस भी जबावी कार्रवाई के लिए तैयार हो गई तो इनमें भगदड़ मच गई।
पकड़े गये चोरों में विमल कुमार निवासी बौनापुर थाना रौन जिला भिंड, आशीष सिंह निवासी कांशीराम कालोनी उरई, मोनू शर्मा निवासी कांशीराम कालोनी उरई, सूरज सिंह निवासी गढ़र, संजय कुमार उर्फ कल्लू दुबे निवासी कालीदास स्कूल के पास लहरियापुरवा और कमलेश बसोर निवासी बड़ारी थाना कैलिया जिला जालौन शामिल हैं। भागे बदमाशों के नाम सत्येंद्र निवासी बौनापुर रौन, दीपक अहिरवार निवासी कांशीराम कालौनी उरई और महेश करिया निवासी एचपी पेट्रोल पंप के पास औरैया शामिल हैं। पत्रकारवार्ता में एसपी डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।






Leave a comment