मोंठ(झाँसी)- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परगहना में एक 12 वर्षीय अरुण पुत्र गोटिया ने पेट्रोल पी लिया।जिससे उसकी हालत विगड़ गई।उसको इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सकों द्वारा युवक का इलाज किया गया तथा हालत गंभीर होने पर झाँसी रिफर कर दिया गया।






Leave a comment