कोंच-उरई। गुजरी 16 जनवरी को कस्बे के विभिन्न विवाहघरों से तीन बाईकें चोरी हो जाने के बाद हालांकि दो बाइकें अलग अलग विवाहघरों में मिल गईं थीं लेकिन एक बाईक फिर भी बेसुराग रही थी। आज फिर बाईक चोरों ने इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के बाहर खड़ी बाईक पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम वरोदा खुर्द निवासी राजेशसिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि सुबह लगभग दस बजे के आसपास बैंक शाखा के बाहर वह अपनी बाईक नं. यूपी 92 एन 3048 खड़ी कर बैंक में चला गया। जब वह बाहर आया तो उसकी बाईक नदारत मिली।






Leave a comment