मोंठ(झांसी)-नगर में दिनों दिन बढ़ रहे अपराध को पुलिस रोकने में नाकाम होते दिखाई दे रही है क्योंकि नगर में चोरियां का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।
जहां पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर सकी हैवहीँ कस्वा में अग्गा बाजार से एक और चोरी का मामला संज्ञान में आया है। नगर के अग्गा बाजार से मोटरसाइकिल चोरी कर चोर रफूचक्कर हो गए।अब तारीफ इस बात की है कि जहां चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र के चारों तरफ समथर, मोंठ रोड,समथर, सांकिन रोड एवं दबोह तिराहा,पंडोखर तिराहा पर शासन के आदेशानुसार पुलिस वाहनों की चेकिंग करती रही उसके वाबजूद भी पुलिस को चुनौती देते हुये चोर चकमा देकर मोटरसाइकिल चोरी कर भागने में सफल हो गया।इससे पुलिस की कार्यप्रणाली संदेहजनक नजर आ रही है। कस्वा में चर्चा का विषय बनी हुई है।






Leave a comment