उरई -मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जालौन संदीप कौर ने बच्चो को अपने माता पिता से वोट जरूर डालने की जिद थानने की अपील की , छात्रों से बातचीत में उन्होंने बताया कि एक एक वोट की कीमत कितनी होती है। केवल एक वोट मात्र से किसी भी अपराधी और अराजक तत्व को राजनीति में आने से रोका जा सकता है , साथ ही उन्होंने बताया कि यदि मतदाताओ को लगता है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में जितने भी उम्मीदवार खड़े है उनमे से कोई भी उनके क्षेत्र के लायक नहीं है , तो मतदाता अपने बैलेट मशीन में नोटा बटन का उपयोग कर सकते है , स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला छात्रों को सचेत किया कि अपनेक्षेत्र में यदि कोई भी प्रत्याशी किसी भी बस्ती या क्षेत्र में उपहार बाटता है तो आपको उस पर ध्यान नहीं देना है , और आपको सभी से 23 फरवरी 2017 को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करे जिससे आप सही और अच्छी सरकार चुन सके जो आपका भविष्य उज्जवल कर सके |

विद्यालय के वाईस चेयर पर्सन डॉ रमाकांत दिवेदी ने बताया कि भारत युवाओ का देश है और किसी भी सरकार को मजबूत और सशक्त बनाने में इसी पीढी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहता है इसलिए हर एक युवा को सरकार चुनने में योगदान करना है और मजबूत और हितकारी सरकार को बहुमत से लाना है |
इस अवसर पर छात्रों ने वोट की ताकत नाटक का मंचन किया जिसका निर्देशन मोहित सिंह ने किया। मंच संचालन आशीष शिवहरे ने किया | छात्रों ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी ली |इस मौके पर विद्यालय में सदर तहसीलदार रोहिताश कुमार सिंह , डी आई ओ एस राजेंद्र बाबू , जीआईसी प्रिंसिपल एमएल वर्मा , जीआईसी मुसमरिया प्रिंसिपल डी के श्रीवास्तव ,,वाईस चेयर पर्सन रमाकांत दिवेदी, रामप्रकाश गुप्ता , प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला , समाज सेविका स्वीप आइकॉन ममता स्वर्णकार के साथ साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |






Leave a comment