उरई। एसपी के आदेश पर जिले में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को अवैध शराब के साथ पकड़ लिया गया जिनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। कोटरा थाना पुलिस ने ग्राम बरसार से किशोर कुमार पुत्र भगवान शरण निवासी ग्राम पुर को पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर इसके कब्जे से 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। वहीं डकोर थाना पुलिस ने ग्राम मुहम्मदाबाद से बृजपाल पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम सिमिरिया को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया जबकि माधौगढ़ कोतवाली पुलिस ने कस्बे में घूम रहे बब्लू पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांधीनगर माधौगढ़ को पकड़ लिया। इसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए गए। इसी क्रम में कुठौंद थाना पुलिस ने शौकीन पुत्र रईस व जितेंद्र ंिसह पुत्र वकील निवासीगण कस्बा कुठौंद को पकड़ लिया जिनकी तलाशी लिए जाने पर पांच-पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। सभी अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं आटा थाना पुलिस ने ग्राम अटरिया में छापा मारकर एक शराब फैक्ट्री पकड़ ली। पुलिस ने विजयपाल पुत्र देवीदीन निवासी अटरिया के घर छापा मारा। यहां पर पुलिस को 50 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण मिले।






Leave a comment