0 कई किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन
0 मतदाताओं को जाति-धर्म से उठकर मतदान करने को किया प्रेरित उरई। मतदान प्रतिशत बढ़ाने और अपने हक का प्रयोग करने के लिए शनिवार को
प्रशासन द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। इसमें शहर के सभी स्कूलों, सफाई कर्मी, औद्योगिक संस्थानों, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, नर्स, एनसीसी कैडेटों आदि ने भाग लिया। इस दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया गया और जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने को प्रेरित किया। विधानसभा चुनाव के दृष्टिïगत उरई शहर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला का निर्माण झांसी रोड स्थित रामश्री पब्लिक स्कूल से लेकर तथा अंत में राहिया स्थित गुरुकुलम स्कूल से मानव श्रंखला बनाकर आये कालपी रोड स्थित इंदिरा स्टेडियम तक किया गया। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी संदीप कौर व पुलिस अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में शहर के सभी स्कूलों के बच्चों, लेखपाल, अमीन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, नर्स, एनसीसी कैडेट, एएनएम व आशा कर्मचारी, सफाई कर्मी, औद्योगिक संस्थानों के कमचरी व व्यापारी संगठन के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान जिलाधिकारी संदीप कौर ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी लोगों को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अपने पसंद के उम्मीदवार को जिताकर प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान सभी का अधिकार है। इसलिए इस अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें। मतदान में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराना हमारी जिम्मेदारी है और इस दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को जाति-धर्म से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करना चाहिए ताकि एक स्वच्छ व साफ छवि की सरकार बन सके और प्रदेश तरक्की के रास्ते पर आगे जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति आपको परेशान कर रहा हो या किसी खास उम्मीदवार को मत देने के लिए दबाव बना रहा हो तो इस बारे में तुरंत उन्हें अïवगत कराएं। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।






Leave a comment