उरई। रामपुरा थाना पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर महिला समेत दो लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष बृजनेश कुमार यादव ने हरिओम पुत्र अवधेश व सोनम बेलदार पुत्री मुनिदया बेलदार निवाीसगण कस्बा ऊमरी थाना रामपुरा के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। इन पर समाज विरोधी क्रियाकलापों को अंजाम देने का आरोप है।  बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा, आरोपी फरार उरई। एट थाना पुलिस ने चोरी की बालू लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिया। हालांकि पुलिस को देखकर उस पर सवार दो लोग भागने में कामयाब रहे। गश्त के दौरान एट थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र ंिसंह ने ग्राम कंकनखेड़ा से बालू लदा महिंद्रा टै्रक्टर को पकड़ लिया। इस पर चोरी की बालू लदी थी। पुलिस को देखकर दो लोग भागने में सफल हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ट्रैक्टर मालिक की तलाश की जा रही है।

Leave a comment

Recent posts