0 एसपी ने मातहतों को दिए निर्देश
0 किसी प्रकार की गडबडी की सूचना मिलने पर होगी कार्रवाई
उरई। पैरोल पर छूटे कैदी विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न कर सकें , इसके लिए पुलिस इन पर पैनी नजर रखेगी। शनिवार को एसपी डा. राकेश कुमार सिंह ने अपने मातहतों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इन कैदियों पर विशेष नजर रखी जाए। विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक दलों से लेकर प्रशासन तक चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की है। इसके लिए पुलिस प्रशासन दिन रात तैयारियों में जुटा हुआ है और अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह ने अपने मातहत सर्किल आफीसर, थानेदार व कोतवाल को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस वक्त पैरोल पर छूटने वाले कैदियों पर विशेष नजर रखने के प्रबंध किए जाएं। इन कैदियों की प्रत्येक गतिविधि की जानकारी रखी जाए और किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की संभावना होने पर इन पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में कि सी भी सूरत में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसके अलावा वांछितों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाए और बदमाशों को पाबंद किया जाए ताकि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि पैरोल पर छूटने वाले कैदियों की लिस्ट बनाकर उन पर निगाह रखी जाए।






Leave a comment