उरई। तमाम प्रयासों के बावजूद जालौन पुलिस की कार्यशैली सुधरने का नाम नहीं ले रही है। एक्सीडेंट के एक मामले में कुठौंद पुलिस पर पीड़ित पर समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपी ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम नीमगांव निवासी नरेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका बेटा राहुल सिंह ग्राम ईंटों से वापस घर आ रहा था तभी रास्ते में जयनारायण दीक्षित नाम के व्यक्ति ने अपने स्वराज ट्रैक्टर से उसका एक्सीडेंट कर दिया था। उन्होंने बताया कि बेटे के इलाज में करीब तीन लाख रुपया खर्च हो चुका है और उस पर तमाम लोगों का कर्जा भी हो गया है। अब कुठौंद पुलिस आरोपी ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उस पर ही समझौते के लिए दबाव बना रही है। कई दिनों से थाने के चक्कर काटने के बाद भी आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष द्वारा उसे लगातार धमकाया जा रहा है। पीड़ित ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए।






Leave a comment