उरई। विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी फै लाने के लिए अराजकतत्व सक्रिय हैं। जिले में लगातार बड़े पैमाने पर अवैध असलहा फै क्ट्रियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में स्वाट टीम व डकोर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत चेकडैम के किनारे बनी एक झोपड़ी में छापा मारकर एक अभियुक्त को अवैध असलहा बनाते हुए पकड़ लिया जबकि दो लोग पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। मौके से बड़ी मात्रा में बने व अधबने हथियार भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तेजतर्रार स्वाट टीम प्रभारी अरुण कुमार तिवारी अपराधों की रोकथाम के लिए अपने हमराहियों के साथ तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उन्होंने डकोर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर डकोर स्थित बेड़िया बाबा मंदिर के सामने बने चेकडैम के पास झोपड़ी मे छापा मारा। यहां पर लैंप के उजाले में तीन लोग अवैध रूप से हथियार बनाते हुए मिले। अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो लोग मौके से फरार होने में सफल हो गए जबकि स्वाट टीम ने शंभू दयाल पुत्र हरकुल्ले केवट निवासी परासन भडरा डेरा थाना आटा को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके से पांच देसी तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 312 बोर, एक आधबना तमंचा, एक तमंचा दोनाली देशी, एक रिवाल्वर अधबनी, एक देशी बंदूक 12 बोर, लोहे की दो पत्ती, लोहे का आधा कटा हुआ पाइप, हथौड़ा, पेंचकस, आरी, 23 जिंदा कारतूस बरामद किए। पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है जबकि फरार अभियुक्तों की पहचान गोमती केवट पुत्र बल्देव केवट निवासी ग्राम चंडौत थाना जरिया जिला हमीरपुर, श्याम बिहारी केवट पुत्र महादेव निवासी ग्राम चंडौत के रूप में की गई है जिनकी तलाशी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देने का दौर जारी है।
चुनाव में बढ़ी असलहों की डिमांड
उरई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध असलहों की डिमांड बढ़ गई है। पकड़े गए अभियुक्त शंभू दयाल ने बताया कि वह तीनों कई वर्षों से अवैध असलहा बनाने का काम कर रहे थे और इसी से परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह अवैध असलहों के साथ ही कारतूस भी बेचते थे। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनावों के चलते अवैध असलहों की डिमांड काफी बढ़ गई थी और उनके पास लगातार आर्डर आ रहे थे।






Leave a comment