vriddhउरई । पूंछताछ के लिए कोतवाली बुलवाए गए वृद्ध को दिल का दौरा पड़ गया जिसके बाद उनको आनन –फानन में जिला अस्पताल लाया गया लेकिन इस बीच उन्होने दम तोड़ दिया । इसके बाद वृद्ध के परिजनों ने अस्पताल में पुलिस के विरोध में बखेड़ा खड़ा कर दिया । जानकारी मिलते ही सी ओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने मौके पर पहुच कर स्थिति को सभाला ।

मोहल्ला लहरिया पुरवा निवासी शिव बालक चतुर्वेदी (70 वर्ष ) की बेटी का अपने ससुराल वालों के ख़िलाफ़ अदालत में मुकदमा चल रहा था । इसे लेकर ससुराल वालों ने भी गत दिनों किसी कड़ी कारवाई की माँग कराते हुए एक एप्लीकेशन उनके ख़िलाफ़ दे दी। साथ ही उस पक्ष ने जवाबी मुक़दमा भी ठोंक दिया ।

इसे लेकर कोतवाली पुलिस आज उनको बुला लायी जहाँ अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत  हो गई ।

 

Leave a comment