उरई। जिलाधिकारी संदीप कौर को अपनी बंद इनोवा से नीचे उतर कर शहर की सड़कों पर बाइक के पीछे बैठकर घूमते हुए देख लोग चैंक पड़े। जानिये आखिर किस वजह से डीएम को बाइक की सवारी करने की सूझी।
शुक्रवार को मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन ने टाउन हाल से मोटर साइकिल जुलूस निकालने की रूपरेखा बनाई थी। डीएम संदीप कौर सुबह इसे हरी झंडी दिखाने को पहुंची। लेकिन उन्होंने झंडी दिखाकर ही अपने कर्तव्य की इतिश्री नही की। रैली को और जीवंत व सार्थक बनाने के लिए वे शिक्षक डाॅ. ममता स्वर्णकार की बाइक पर उनके पीछे बैठ गईं। उन्होंने मोटर साइकिल रैली में शामिल लोगों से जब यह कहा कि वे भी पूरे रास्ते आपके साथ ही बाइक से चलेंगी तो लोगों का जोश बढ़ गया।
बाइक रैली टाउन हाल से प्रारंभ होकर शहीद भगत सिंह चैराहा, घंटाघर, माहिल तालाब, बजरिया, अंबेडकर चैराहा और जिला परिषद होते हुए कलैक्ट्रेट परिसर मेें पहुंचकर विसर्जित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने रैली में उपस्थित लोगों को भय मुक्त व निष्पक्ष होकर मतदान करने की भी शपथ दिलाई।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह, तहसीलदार रोहताश कुमार, ईडीएम पुष्पेंद्र कुमार सिंह और शिक्षक नेता युद्धवीर सिंह कंथरिया भी उपस्थित रहे।







Leave a comment