0 अंडा में शुरू हुआ मथुराप्रसाद महाविद्यालय का रासेयो का शिविर
0 ग्राम जुझारपुरा में जारी है सेठ बद्रीप्रसाद कॉलेज का बिशेष शिविर
कोंच-उरई। बीती रात्रि बारिश और बढी ठंड के बाबजूद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हिम्मत नहीं हारी और गांवों में जाकर स्वच्छ भारत अभियान तथा मतदाता जागरूकता को लेकर अपने कार्यक्रम किये। ग्राम अंडा में मथुराप्रसाद महाविद्यालय की छात्र छात्राओं का सात दिवसीय शिविर शुक्रवार से प्रारंभ हुआ, जबकि ग्राम जुझारपुरा में सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय के जारी सात दिवसीय शिविर के दौरान कम्प्यूटर ज्ञान के बारे में बताया गया।
ग्राम अंडा में जगदीशप्रसाद ककइया की अध्यक्षता, महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक हरीशंकर लोहिया व क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र तिवारी के बिशिष्ट आतिथ्य में शिविर की शुरुआत हुई जिसमें तिवारी ने कहा कि रासेयो छात्र छात्राओं में साकारात्मक सोच पैदा करती है जिससे बच्चे आशावादी दृष्टिकोण के साथ आगे बढते हैं और देश तथा समाज के लिये रचनात्मक कार्य करते हैं। योजना प्रभारी डॉ. मनोजकुमार तिवारी ने आगंतुकों का आभार जताया। संचालन अलग अलग सत्रों का अलग अलग छात्राओं ने किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने गांव में जाकर स्वच्छ भारत अभियान और मतदाता जागरूकता के भी कार्यक्रम किये। उधर, ग्राम जुझारपुरा में सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय के शिविर के दौरान इंफोपार्क कंम्प्यूटर सेंटर के संचालक अमरेन्द्र दुवे ने बच्चों को कम्प्यूटर ज्ञान के बारे में बताया।







Leave a comment