27orai05 27orai06 27orai07
उरई। गुरुवार को आधी रात के बाद जिले के कई ग्रामों में किसानों पर एक बार फिर कुदरत का कहर टूटा। 300 ग्राम तक के ओले ताबड़तोड़ 20 मिनट तक बरसे जिससे मसूर, मटर और लाही की पकने की कगार पर 27orai08खड़ी फसलों के साथ ही किसानों की उम्मीदें भी चैपट हो गईं।
सिरसाकलार थाने के जहटौली गांव में किसानों में ओला बारिश के बाद हाहाकार मचा हुआ है। ग्राम प्रधान श्याम सिंह सेंगर, रिंकू तोमर, वीर सिंह,
पप्पू सेंगर आदि ने बताया कि उन्हें 50 फीसदी से ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है। वैसे भी वे खेती में घाटे की स्थिति का सामना कर रहे थे। लेकिन ऐन मौके पर हुई ओला बारिश ने उनकी कमर ही तोड़ दी है।
उधर रामपुरा थाना क्षेत्र में पचनद किनारे जगम्मनपुर गांव में भी ओले गिरे। इस दौरान तेज कड़क के साथ बिजली भी गिरी लेकिन खुश किस्मती यह रही कि कोई जानी नुकसान नही हो सका। जगम्मनपुर निवासी सोनू कुशवाहा ने बताया कि रात में वे अपने घर में लेटे थे तभी उन्हें जोर का धमाका सुनाई दिया जिससे उनकी नींद उड़ गई। बदहवास होकर वे बाहर की ओर दौड़े तो देखा कि आकाशीय बिजली के कारण लगी आग में उनका बाहर रखा छप्पर खाक हो चुका था। बकरियां टीन के नीचे बंद थी जिससे उनका कुछ नही बिगड़ा।
उधर थाना कुठौंद क्षेत्र में ग्राम बिचैली में नारायण सिंह के मकान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से बाहर का छज्जा धराशायी हो गया। हालांकि यहां भी कोई हताहत नही हुआ है।

Leave a comment