कोंच-उरई। ग्राम प्रधान संगठन के मंडलीय अध्यक्ष प्रधान ऊंचागांव आमोद उदैनिया का कहना है अभी पिछले साल हुये नुकसान से ही किसान नहीें उबर पाया था कि बीती रात आफत की बारिश और ओलावृष्टि ने फिर से किसान को कंगाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि लेखपाल घर बैठ कर फसलों के नुकसान का सर्वे बना लेते हैं और सूची में अपने चहेतों के नाम शामिल कर लेते हैं। उन्होंने एसडीएम मोईन उल इस्लाम से भी कहा कि लेखपाल जब सर्वे करने जायें तो प्लॉट टु प्लॉट सर्वे हो और इसमें ग्राम प्रधानों की मौजूदगी भी सुनिश्चित की जाये।







Leave a comment