कोंच-उरई। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की तबाही को लेकर एसडीएम मोईन उल इस्लाम ने कहा है कि यह बाकई बहुत ही दुखद है, ऐसी घड़ी में प्रशासन और शासन पूरी तरह से किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि लेखपालों को सर्वे के काम पर लगा दिया गया है और उन्हें सख्त निर्देश दिये गये हैं कि एक एक खेत पर जाकर फसलों के हुये नुकसान का सही आकलन करके ही रिपोर्ट बनाई जाये। उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि सर्वे में पूरी पारदर्शिता रखी जायेगी और सरकार से मिलने बाली इमदाद से कोई वंचित नहीं रहेगा।







Leave a comment