उरई। राष्ट्रीय पर्व पर नाक कटाने की हर साल चली आ रही परंपरा में बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बार भी कोई चूक नही होने दी। कदौरा ब्लाॅक के शहादतपुर रोगी गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने तिरंगे से जुड़े सारे देश की जज्बे की परवाह न करते हुए अपनी लापरवाही से शर्मनाक सीन क्रियेट कर दिया।
बेसिक शिक्षा विभाग में जो शिक्षक इस समय नियुक्त हो रहे हैं वे बौद्धिक दिवालियेपन के ऐसे नमूने हैं। जिन्हें देखकर हर किसी को माथा पीटना पड़ सकता है। तिरंगे की शान में गुस्ताखी करने वाले शहादतपुर रोगी के स्कूल में तैनात ऐसे ही किसी नमूने को बीएसए अब क्या सजा देंगे यह देखने वाली बात होगी।







Leave a comment