0 नगर में निकाली गई बाइक रैली रही आकर्षण का केन्द्र
0 मतदाता जागरूकता को प्रशासन के साथ मीडिया कर्मियों व वकीलों ने की सहभागिता
कोंच-उरई। शनिवार को नगर में निकाली गई ऐतिहासिक बाइक रैली नागरिकों के आकर्षण का केन्द्र रही। मतदान दिवस 23 फरवरी 2017 में वोट प्रतिशत बढाने और ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करने के लिये शनिवार को बाइक रैली निकाली गई। रैली में मीडिया के लोगों और अधिवक्ताओं के अलावा प्रशासन के अधिकारी और तहसील के कर्मचारियों की अच्छी खासी भागीदारी रही। तहसील प्रांगण से शुरू हुई इस रैली ने पूरे नगर में भ्रमण किया और सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो तथा पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारे लगा कर मतदाताओं को जागरूक करने का सफल प्रयास किया। रैली के बीच कई जगह नुक्कड़ सभायें भी आयोजित की गईं। सैकड़ा भर बाइकों की इस रैली को नगरवासी काफी उत्सुकता से देख रहे थे, महिलायें भी छज्जों पर निकल कर रैली के नारों को सुन रहीं थीं।
तहसील परिसर से प्रारंभ होकर रैली नगर के मालवीय नगर, आजाद नगर, भगतसिंह नगर, बड़ी माता, खेरा चैराहा, स्टेट बैंक, लवली चैराहा होकर मानिक चैक और सर्राफा बाजार पहुंची जहां नुक्कड़ सभा में आसन्न विधानसभा चुनाव को राष्ट्रीय पर्व की संज्ञा देते हुये एसडीएम मोईन उल इस्लाम व सीओ नवीन कुमार नायक ने कहा कि वोट डालना हर मतदाता का अधिकार तो है ही, कर्तव्य भी है कि वह मतदान के दिन घरों से निकल कर बूथों तक जायें और अपना वोट बिना किसी भय या दबाव के डाल कर अच्छी सरकार चुनने में अपनी सक्रिय सहभागिता निभायें। यहां से आगे बढते हुये रैली नई बस्ती होकर गल्ला मंडी पहुंची जहां की नुक्कड़ सभा में तहसीलदार ने कहा कि यदि कोई मतदाता अपना वोट डालने से रह गया तो पांच साल वह इस बात को लेकर पछताता रहेगा कि काश, वह भी वोट डालने जाता तो उसके पसंद का जनप्रतिनिधि चुना जाता और उसकी ही पसंद की सरकार बनती जो जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करती। मारकंडेयश्वर तिराहे पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने नुक्कड़ सभा में कहा कि यदि मतदाता घर से निकल कर बूथ तक जाकर अपना वोट नहीं डालता है तो निश्चित रूप से वह लोकतंत्र को कमजोर करने का काम करेगा। लोकतंत्र का मतलब ही है, जनता के लिये जनता द्वारा जनता की सरकार।
इसके बाद रैली रेलवे क्रॉसिंग, चैकी तिराहा, गांधीनगर होती हुई नक्टी माता पर पहुंची जहां पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, ऐतिहासिक स्मारक चंदकुआ पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के नीचे बरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी, पुरुषोत्तमदास रिछारिया ने अपने संबोधनों में वोट डालने की अपील की। रैली का समापन तहसील परिसर में हुआ जहां पत्रकार असद अहमद, अंजनी श्रीवास्तव आदि ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शितापूर्ण ढंग से चुनाव कराने की जितनी जिम्मेदारी प्रशासन की है उतनी ही मीडिया के लोगों की भी है कि वह प्रशासन का भरपूर सहयोग करे। संचालन ऋषि झा ने किया। इस दौरान एसआई जयवीर सिंह, मोहम्मद अफजाल खान, संजय सोनी, सौरभ मिश्रा, राहुल राठौर, करुणानिधि शुक्ला, संदीप अग्रवाल, जितेन्द्र सोनी, दुर्गेश कुशवाहा, पवन अग्रवाल, हरीमोहन याज्ञिक, हरिओम याज्ञिक, तरुण निरंजन, नवीन कुशवाहा, दिलीप पटेल, मंजर, बाबूराम पाल, सुमित झा, सौरभ झा, आरिफ बादशाह, रोहित राठौर, पुष्पेन्द्र दुवे, पंकज पटेल, जहांगीर मंसूरी, अमीन अतुल शर्मा, नवीन दीक्षित, लेखपाल सदर नरेन्द्रसिंह, रवीन्द्र शुक्ला, योगेश सोनी, सुशील गुप्ता, नजीबुल रहमान, अयाजउद्दीन, ब्रजेश पटेल, संतोष बाबू, बारसंघ अध्यक्ष अंबरीश रस्तोगी, महामंत्री अरुणकुमार वाजपेयी, विनोद अग्निहोत्री, केके श्रीवास्तव, विजयनारायण निगम, संतलाल अग्रवाल, सुधीर दुवे, जितेन्द्र पांडे, हल्केसिंह बघेल, विश्वंभरदयाल जाटव, जीतू यादव, दीपक मिश्रा, मनोज दूरवार कोतवाली के सिपाही लायकसिंह, अश्विनी, अनुज, गौरवसिंह, सत्येन्द्रसिंह सहित सैकड़ों लोग बाइकों पर सवार चल रहे थे।







Leave a comment