उरई। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने जिले के माधौगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक किन्नर को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा करके हलचल मचा दी।
विकलांग पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रहलाद बस्तेपुर शनिवार को शहर के मोहल्ला तुलसी नगर निवासी किन्नर मीरा को लेकर मतदाता परिचय पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि लेने निर्वाचन कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि परिवारवाद से मुक्त स्वच्छ व्यवस्था के लिए किन्नरों को विधायी संस्थाओं में पहुंचाना सर्वोत्तम विकल्प है जिसे जनता का पूरा समर्थन मिलने की उम्मीद है। इसी मंशा से उनकी पार्टी ने जिले में एक विधानसभा सीट पर किन्नर उम्मीदवार को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। इस दौरान कलेक्ट्रेट में किन्नर प्रत्याशी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।







Leave a comment