0 बारिश व ओलावृष्टि के पीड़ित किसानों व भाकियू ने की मांग
कोंच-उरई। 26-27 की रात आसमान से बरसी आफत ओलावृष्टि व भीषण वर्षा ने तहसील क्षेत्र के अधिकांश हिस्से को अपनी चपेट में लेकर किसानों की बर्बादी की जो इबारत लिखी है उसकी भरपाई तो असंभव है लेकिन सरकारी राहत कोष और बीमा कंपनियों द्वारा दिये जाने बाले मुआवजे की आस में शनिवार को तहसील में आये किसानों तथा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग ज्ञापन देकर इमदाद मांगी है।
भाकियू के तहसील अध्यक्ष चतुरसिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष रामलखन इटा, प्रदेश उपाध्यक्ष केदारनाथ सिमिरिया आदि के साथ रामसिंह काका, रामप्रताप घमूरी, चतुरसिंह भदारी, पीडी पचीपुरा, प्रतापसिंह, कमलेश बदऊंवा, कौशल, प्रमोद, मनोहरसिंह आदि ने एसडीएम मोईन उल इस्लाम व तहसीलदार भूपाल सिंह को ज्ञापन देकर कहा है कि उक्त बारिश से सबसे ज्यादा कोंच तहसील प्रभावित हुई है और अधिकांश किसानों की रवि की फसलें तबाह हो गई हैं जिससे उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की है कि लेखपालों से सर्वे करवा कर बीमा कंपनी तथा सरकारी राहत कोष से इस नुकसान की भरपाई कराई जाये। इधर, ग्राम रूरा रियासत के मौजा देवरी में हुई फसलों की तबाही को लेकर वहां के किसान प्रभुदयाल, नारायण सिंह, अरविंद सिंह, महेश सिंह, वीरसिंह, ब्रजकिशोर, सुंदरसिंह, भगवानदास, कैलाश तथा ग्राम रामपुर सनेता के राजेन्द्रसिंह पटेल, राजकुंवर, राजाराम, प्रभुदयाल, भिखारी आदि ने भी फसलों की बर्बादी की दासतां सुनाते हुये शासन प्रशासन से मदद मांगी है।






Leave a comment