उरई : पोलियो से बच्चों को बचाने के लिए राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार से शुरू हो रहा है। इसके तहत बूथ दिवस का आयोजन होगा। इस क्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को जिले में जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें अधिकारियों, आंगनबाड़ी कर्मचारियों के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भी 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का अनुरोध किया।

जिला अस्पताल से अपर जिलाधिकारी आरके ¨सिंह  और सीएमओ डा.अल्पना बरतारिया ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बैंड और पल्स पोलियो की कैसेट की ध्वनि गुंजायमान हुई। एनसीसी कैडेट, सनराइज पब्लिक स्कूल व अन्य विद्यालयों के बच्चे अपने हाथों में दवा जरूर पिलाना है, पोलियो से बचाना है जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे और ऐसे नारे भी लगा रहे थे। रैली शहीद भगत सिंह  चौराहा, बजरिया, गणेशगंज होते हुए वापस जिला अस्पताल पर समाप्त हुई। जहां सीएमओ ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान में लगाए गए सभी अधिकारी, कर्मचारी और आंगनबाड़ी कर्मचारी बूथ दिवस के मौके पर रविवार को 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को ओरल पोलियो ड्राप पिलाने का काम करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी कमलेश मौर्य ने कहा विकलांगता अभिशाप न बने इसके लिए जरूरी है कि यह दवा बच्चों को जरूर पिलवाएं। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एनके निगम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) सत्यप्रकाश, डा.आशाराम, नोडल अधिकारी नगर क्षेत्र डा.जी प्रसाद, एनसीसी अधिकारी डीके भट्ट आदि रहे।

 

Leave a comment