28orai04उरई। वरिष्ठ पत्रकार और बहुजन समाज पार्टी के मिशनरी कार्यकर्ता शाकिर हसन बारसी को पार्टी का जिला चुनाव प्रभारी बनाया गया है। मुस्लिम वोटों पर पार्टी की पकड़ और मजबूत करने के लिए बसपा की जिला इकाई के प्रस्ताव पर यह कदम ट्रंप कार्ड के रूप में उठाया गया है।
शाकिर हसन बारसी पिछले कई चुनावों से जालौन नगर पालिका क्षेत्र में सभासद चुने जा रहे हैं। राजनीति में स्थापित होने के बाद से ही वे बसपा से जुड़ गये थे और इसके बाद उन्होंने कभी पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा नही बदली। इसी का नतीजा है कि पार्टी नेतृत्व के लिए वे जिले में इतने भरोसेमंद हो गये हैं कि प्रत्याशियों के चयन के मामले में चल रही उथल-पुथल में उनकी गोपनीय राय को निर्णायक महत्व दिया जा रहा है। हालांकि शाकिर हसन बारसी इस बारे में पूंछे जाने पर विनम्रता पूर्वक कहने लगते हैं कि ऐसा कुछ नही है। वे पार्टी के साधारण कार्यकर्ता हैं और किसी को प्रत्याशी बनाने या हटाने की राय देने की बजाय अपनी भूमिका पार्टी द्वारा सौंपे जाने वाली जिम्मेदारी को खामोशी से निभाने तक सीमित रखते हैं।
बसपा के सामने इस समय हर जिले में सबसे बड़ी चुनौती सपा-कांग्रेस गठबंधन होने के बाद मुस्लिम मतों का वटबारा रोकने की है। इसी रणनीति के तहत शनिवार को नगर पालिकाध्यक्ष गिरिजा चैधरी के आवास पर हुई पार्टी की बैठक में शाकिर हसन बारसी को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपने का सर्वसम्मत फैसला किया गया। इसका प्रस्ताव बसपा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शिरोमणि ने किया था। जिसे बंुदेलखंड प्रभारी नौशाद अली, तिलकचंद्र अहिरवार और लालाराम गौतम ने तत्काल हरी झंडी दे दी।

Leave a comment