उरई। शनिवार को पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई वृद्ध की मौत के मामले में मृतक की लड़की के ससुराल वालों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लहरियापुरवा निवासी शिवबालक चतुर्वेदी (65वर्ष) की लड़की का मुकदमा अपने पति से चल रहा था जिसमें एक वारंट अदालत ने उसके खिलाफ जारी कर दिया था। इसे लेकर शुक्रवार की शाम पुलिस शिवबालक चतुर्वेदी को कोतवाली लाई। इस दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
इसके बाद बैकफुट पर आई पुलिस रात भर मामले को मैनेज करती रही। बाद में शिवबालक चतुर्वेदी के पुत्र सुशील चतुर्वेदी की ओर से उसकी बहन के ससुर बृजलाल दीक्षित, पति अशोक दीक्षित निवासी दमनपुर कानपुर देहात, ननद रमा देवी निवासी बड़ौली कानपुर देहात व शोभा निवासी विधनू कानपुर देहात तथा लल्लू निवासी उरगांव जालौन के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न के जरिए मौत के लिए मजबूर करने का मुकदमा कायम कर लिया गया है। हालांकि व्यक्तिगत बातचीत में सुशील ने कहा कि पुलिस द्वारा बुलाकर ले जाते समय पिता ने घबराहट की शिकायत की थी। लेकिन इसकी परवाह नही की गई। समय पर इलाज न होने की वजह से उनकी मौत हुई है। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुशील चतुर्वेदी की ही तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a comment