उरई। 26 जनवरी को जिले में हुई ओलावृष्टि व अतिवृष्टि ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। इससे पहले से ही सूखा व अतिवृष्टि की मार झेल रहे किसानों के सामने एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बर्बाद हुई फसलों के नुकसान का सर्वे कराने की मांग की और कहा कि किसानों को नुकसान के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन के नेतृत्व में दर्जनों किसान ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान भाकियू ने मांग की है कि 26 जनवरी को ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से जिले के किसानों की पूरी फसलें बर्बाद हो गई हैं। ओलावृष्टि व बारिश से फसलें खराब होने के कारण किसान बेहाल हो गया है इसलिए नुकसान का खेतवार सर्वे कराया जाए और किसानों को बीमा क्लेम के साथ ही सहायता राशि भी दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को खरीफ  फसल का बीमा व शासन द्वारा देय राहत राशि अभी तक नहीं मिली है इसे अविलंब दिलाई जाए। कहा कि बुंदेलखंड में किसान कई वर्षों से दैवीय आपदाओं से जूझ रहा है। इन हालातों में किसानों के समस्त सहकारी व सरकारी कर्जे माफ किए जाएं। जिले में अन्ना पशुओं द्वारा हो रहे फसलों के नुकसान से जनपद का किसान बुरी तरह आहत हो चुका है इसलिए प्रशासन प्रमुखता से इस समस्या का निराकरण कराए। इसस दौरान राजेश राजपूत, द्विजेंद्र सिंह, भगवान दास मास्टर, रामकुमार, सुनील दुबे, भानुप्रताप, रामप्रकाश, संजय, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts