कोंच-उरई। मारकंडेयश्वर तिराहे पर मोबाइल की दुकान पर चोरी करते रंगे हाथों एक चोर को दुकानदार ने ही दबोच लिया। चोर को छुड़ाने के लिये दर्जन भर लोगों ने दुकान पर हमला बोल दिया। बाद में यूपी 100 को बुला कर उस चोर को कोतवाली भिजवाया गया। मजेदार यह है कि उक्त चोर भाजपा की पट्टी अपने गले में डाले था। चोर देहात का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अपरान्ह लगभग तीन बजे मारकंडेयश्वर तिराहे पर स्थित पूजा मोबाइल की दुकान में एक चोर को चोरी करते दुकानदार ने ही दबोच लिया, चोर के गले में भाजपा की पट्टी पड़ी थी जिससे समझा जा रहा है कि वह चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में आया होगा। उक्त चोर की वहां मौजूद लोगों ने जमकर मरम्मत कर दी। इसी बीच पास ही भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में आई भीड़ में से दर्जन भर लोग उस दुकान में पहुंच गये और चोर को छीनने का प्रयास करने लगे। इसी बीच यूपी 100 को भी बुला लिया गया और चोर उसके हवाले कर दिया गया। दुकानदार के मुताबिक तहरीर दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक मामला मारपीट का बताया गया है और जांच की बात कही जा रही है।






Leave a comment