उरई। चुनावी आचार संहिता का पालन कराने में प्रशासन की सजगता के दावे ढोल की पोल बने हुए हैं। रामपुरा ब्लाॅक के ग्राम खैरई में चुनाव चिन्ह के साथ दीवालों पर नजर आ रही वाल पेटिंग इसका उदाहरण है। प्रशासन ऐसी वाल पेटिंग मिटवाने के लिए न जाने कितना खर्चा वसूल कर चुका है लेकिन यह काम कितने इत्मीनान और गंभीरता से किया गया है उसके दावे को मुंह चिढ़ाती खैरई की वाल पेटिंग इसका नमूना उजागर कर रही है।






Leave a comment