उरई : कदौरा में संपत्ति के विवाद के चलते नगर पंचायत अध्यक्ष व उसके पुत्रों ने अपने भाई के पेट्रोल पंप पर ही धावा बोलकर मारपीट व तोड़फोड़ कर दी। मामले को लेकर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
शनिवार रात 10 बजे कदौरा नगर पंचायत अध्यक्ष अखिलेश कुमार उनके पुत्रों सुनील एवं राहुल व पत्नी लक्ष्मी देवी ने लाठी डंडो से लैस होकर हमीरपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया। पेट्रोल पंप संचालक अरविन्द कुमार व उनके पुत्रों अनिल कुमार तथा संजय गौतम को बुरी तरह से पीटा गया इसके अलावा पेट्रोल पंप की मशीनें क्षतिग्रस्त कर दीं। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल लालमणि सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्रों सुनील व राहुल को हिरासत में ले लिया। दूसरे पक्ष के लोगों को भी थाने बुलाया गया। पेट्रोल पंप संचालक अरविंद कुमार व कदौरा नगर पंचायत अखिलेश कुमार सगे भाई हैं। परंतु साठ बीघा पुश्तैनी जमीन पर कब्जे को लेकर सगे भाई अब एक दूसरे के दुश्मन बन गये हैं। थाना कदौरा के प्रभारी निरीक्षक लालमणि ¨सिंह ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है। जांच की जा रही है कि विवाद की शुरूआत किसने की। फिलहाल नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके पुत्रों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।






Leave a comment