कालपी व माधौगढ में यथावत रहेगे बसपा के प्रत्याशी
उरई(जालौन)। बसपा में बीते दो दिनों से चल रही सियासी उथल पुथल के बीच बसपा ने आज माधौगढ से गिरीश अवस्थी व कालपी से छोटे सिंह चैहान के दोनो टिकट यथावत बहाल कर दिए। इस निर्णय के बाद सियासी समीकरणों व टिकटों के बदलाव पर चल रहे कयासो का दौर खत्म हो गया है।
    गौरतलब है कि बीते दो तीन दिनों से बसपा के माधौगए व कालपी के टिकटों में बदलाव को लेकर तेजी से चर्चाओं का दौर चला था इस राजनैतिक उथल पुथल के बीच माधौगढ से विधायक संतराम कुशवाहा, लाखन सिंह, रविन्द्र हरौली, डिम्पल सिंह नदीगांव के नाम व कालपी से सुरेश तिवारी, सुदामा दीक्षित, इंद्रपाल सिंह चुर्खी के नामों पर तेजी से चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन पार्टी का  सकल्प और कोई भी दावेदार जब पूरा नही कर पाया तो पार्टी ने मजबूरन माधौगढ से गिरीश अवस्थी व कालपी से छोटे सिंह चौहान का टिकट यथावत कर दिया। लखनऊ से पार्टी के जोनल कोआर्डीेनेटरों के जरिये यह संदेश भी भिजवा दिया गया है। कहा जा रहा है कि जोनल कोआर्डीनेटर जिस तरह का बदलाव चाहते थे उस पर पार्टी का और अन्य दावेदार संकल्प पूरा नही कर पाए।

Leave a comment